मुरैना-श्योपुर हाईवे पर धरने के बीच सांसद का विवादित वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के मुरैना-श्योपुर नेशनल हाईवे-44 पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर चल रहे धरने के दौरान एक सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में सांसद को कलेक्टर से फोन पर बात करते हुए महिला तहसीलदार के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग करते देखा जा सकता है।
धरने के दौरान सांसद का आक्रामक रवैया और विवाद
यह पूरा घटनाक्रम मुरैना के बानमोर क्षेत्र का है, जहां स्थानीय लोग फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को सांसद शिवमंगल सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनका धरना समाप्त करवाया। लेकिन इसी दौरान उन्होंने कलेक्टर को फोन कर महिला तहसीलदार के लिए कथित तौर पर अपशब्द कह दिए। आरोप है कि तीन दिनों से कोई भी अधिकारी प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा था। यहां तक कि जब लोग तहसील कार्यालय गए, तो अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे।
सांसद का विवादित बयान और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि सांसद ने फोन पर कह दिया, “उसे मैं जानता हूं। वह मेरे सर्किल में पदस्थ रह चुकी है। अब लेडीज है तो उसे कुछ कह नहीं सकते। बहुत ही ढीठ महिला है… बहुत ही ढीठ…”। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। जब ‘आजतक’ की टीम ने सांसद से प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाई।











