सीधी जिले में भीषण सड़क दुर्घटना से हड़कंप मच गया
सीधी (Seedi) जिले के नकटा नाला के पास एक गंभीर सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी है। इस दुर्घटना में रीवा (Rewa) से सीधी की ओर जा रही कृष्णा बस और एक बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे का कारण और पीड़ितों की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर दूर गिर गए। घटना की जानकारी तुरंत ही आसपास मौजूद राहगीरों ने डायल 112 पर दी, जिसके बाद लगभग दस मिनट में ही पुलिस की सहायता टीम मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में एक युवक को तुरंत जिला अस्पताल सीधी लाया गया, लेकिन उसकी गंभीर चोटों के कारण डॉक्टर उसे बचाने में असमर्थ रहे।
बस और मृतकों की पहचान
इस हादसे में शामिल बस कृष्णा ट्रेवल्स (MP-17 P-1250) की बताई जा रही है, जो सीधी से रीवा की ओर जा रही थी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बस को जब्त कर उसकी निगरानी में सुरक्षित खड़ा कर दिया है। मृतकों की पहचान दीपक कोल और आशीष कोल निवासी पनवार सेगरान थाना जमोड़ी जिला सीधी के रूप में हुई है। वहीं, एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।










