मध्य प्रदेश में राशन घोटाले का खुलासा
मध्य प्रदेश सरकार गरीबों को आवश्यक राशन प्रदान कर उनके जीवन यापन में सहायता कर रही है, लेकिन इस योजना का दुरुपयोग हो रहा है। ग्राम पंचायत भावखेड़ी के ग्राम बिलारा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां राशन वितरण के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है।
राशन वितरण में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी
यहां के सेल्समैन ग्रामीणों को राशन के बदले नकद भुगतान कर रहे हैं और हर बार 20 रुपए का कमीशन भी ले रहे हैं। एक महिला ने बताया कि पुराने सेल्समैन ने उसके अंगूठे का निशान तो लगवाया, लेकिन उसे राशन नहीं दिया। वहीं नए सेल्समैन नीलेश शर्मा ने 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 35 किलो अनाज का भुगतान किया, जो कुल 680 रुपए बनता है, और उसमें से भी 20 रुपए कमीशन के रूप में काट लिए।
सरकार की जांच और कार्रवाई की दिशा में कदम
ग्राम बिलारा में लगभग 165 परिवारों को सरकार की ओर से राशन दिया जाता है, लेकिन पुराने सेल्समैन ने ग्रामीणों के अंगूठे लगवाकर उन्हें राशन से वंचित कर दिया। इसके बाद उसने अपना काम छोड़ दिया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और जांच के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम आनंद राजावत ने बताया कि सेल्समैन ग्रामीणों को 20 रुपए किलो के हिसाब से भुगतान कर रहा है और साथ ही कमीशन भी वसूल रहा है। अब दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।









