भोपाल में खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत का मामला
राजधानी भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को पुलिस ने उसके प्रेमी कासिम अहमद को हिरासत में ले लिया है। यह गिरफ्तारी मौत के कारण नहीं, बल्कि खुशबू के साथ मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोपों के आधार पर की गई है।
इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कासिम ने खुशबू पर धर्म परिवर्तन का इतना दबाव डाला कि उसने उसका आधार कार्ड भी अपडेट करवा दिया और उसमें बुर्का पहने हुए उसकी तस्वीर लगवा दी।
खुशबू के परिजनों का आरोप और धर्म परिवर्तन का दबाव
खुशबू का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिवार ने पुलिस को दिए अपने बयान में कासिम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कासिम ने खुशबू से दोस्ती के दौरान अपना नाम ‘राहुल’ बताया था। जब खुशबू को उसके मुस्लिम होने का पता चला, तो वह उससे अलग होना चाहती थी।
खुशबू की बहन तारा बाई ने बताया कि उसकी बहन ने उन्हें बताया था कि वह कासिम के साथ नहीं रहना चाहती, क्योंकि वह उसके साथ मारपीट करता है, गंदी-गंदी गालियां देता है और धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाता है।
जबरदस्ती उज्जैन यात्रा और मौत का संदिग्ध मामला
खुशबू की बहन ने आरोप लगाया कि 8 नवंबर की रात को करीब 11 बजे खुशबू का फोन आया कि कासिम उसे जबरदस्ती उज्जैन अपनी मां से मिलाने ले जा रहा है, जबकि वह नहीं जाना चाहती थी। इसके बाद फोन कट गया। अगले दिन 9 नवंबर को रात करीब 10 बजे उसकी बड़ी बहन प्रीति अहिरवार को फोन आया कि उज्जैन से लौटते समय बस में खुशबू की हालत बिगड़ गई है और उसकी मौत हो गई है। परिजन तुरंत हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां खुशबू का शव रखा था।
पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि वह बार-बार कह रहा है कि उसने खुशबू के साथ कभी मारपीट नहीं की। परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराएं भी शामिल हैं।











