पूर्णिया में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का भयावह मामला
पूर्णिया (Bihar) के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना हुई है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने न केवल युवती का अपहरण किया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाकर पूरी रात उसके साथ क्रूरता की। वर्तमान में पीड़िता की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है और वह पूर्णिया जीएमसीएच (GMCH) में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
घटना का स्थान और आरोपी गिरफ्तारी
यह घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स में हुई है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनेद को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता नेवललाल चौक से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी, तभी छह युवकों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया। विरोध करने पर युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और शोर मचाने से रोकने के लिए उसका मुंह बंद कर दिया।
क्रूरता की हदें पार, युवती का अपहरण और दुष्कर्म
आरोपियों ने उसे लेकर बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स के एक सुनसान कमरे में पहुंचाया, जहां उसे बंधक बना लिया गया। इसके बाद आरोपियों ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस जघन्य अपराध के बाद पांच आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि मोहम्मद जुनेद वहीं रुक गया। पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी और नशे की हालत में सो रहे आरोपी का मोबाइल उठाकर पुलिस को फोन कर अपनी लोकेशन और आपबीती बताई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा और पीड़िता को बचाया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया गया है।










