पटना के पास दानापुर में मकान का छत गिरने से परिवार की मौत
बिहार की राजधानी पटना (Patna) के निकट स्थित दानापुर में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें एक मकान की छत गिरने से पूरे परिवार के पांच सदस्य मौत के घाट उतर गए। यह घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के 42 पट्टी गांव में हुई, जब घर में सो रहे परिवार के सदस्य अचानक मलबे में दब गए।
रात के समय मकान की छत का अचानक गिरना और राहत कार्य
स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार रात लगभग पौने दस बजे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया। हालांकि, जब तक सभी को बाहर निकाला गया, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
मकान की पुरानी संरचना और प्रशासन की सहायता
अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मकान काफी पुराना था और लगातार बारिश तथा नमी के कारण उसकी संरचना कमजोर हो गई थी। इसी वजह से रविवार रात वह अचानक गिर गया। मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।











